दोस्तों, गोवा का नाम सुनते ही आपके मन में भी खयाल आता होगा की कास हम भी कभी जा पाते। क्योंकि गोवा भारत का एक बहुत बड़ा टूरिस्ट प्लेस है जहां सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी बहुत अधिक मात्रा में आते हैं।
गोवा में बाइक के फायदे?
दोस्तों अक्सर आपके मन में आता होगा की अगर हम गोवा गए तो वहाँ पर कार बाइक स्कूटी कैसे हायर करें। तो आपको में आज यह सब बताने वाला हूँ। गाड़ी लेने से पहले आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना हैं यह सब भी में बताऊँगा और साथ ही साथ क्या इसकी रेंट होगी यह भी बताऊँगा।
दोस्तों अगर आप रेलवे से जा रहे हैं तो आप चाहे मॅडगाँव पहुचें या वास्कोडिगामा या फिर अगर आप नॉर्थ गोवा थिविम रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं तो इन तीनों रेलवे स्टेशन के बाहर आपको आराम से स्कूटी मिल जाएगी। वहां पर बहुत सारे एजेंट होते हैं, वहां पर बहुत सारी एजेंट शॉप भी शॉप होती है।
दोस्तों यदि आप वास्कोडिगामा एयरपोर्ट आते हैं तो आपको यहां पर बहुत सारी स्कूटी मिल जाएगी। यहां पल Activa, Jupitar और Duet ब्रांड की स्कूटी उपलब्ध रहती हैं। अगर आप बाइक का मजा लेना चाहते हैं तो आपको आपको Bullet, KTM, Duke भी मिल जाती है भले ही इनका रेंट थोड़ा ज्यादा होता है। लेकिन आप इसका आनंद आराम से उठा सकते हैं।
दोस्तों बहुत कम बजट में गोवा में बड़ी-बड़ी गाड़ियों का आनंद उठा सकते हैं इसी तरह आप अगर थार लेना चाहते हैं या कार लेना चाहते हैं तो भी आपको आसानी से मिल जाएगी। अगर आप परिवार के साथ आ रहे हैं या किसी टीम के साथ आ रहे हैं तो आपको आसानी से कार मिल जाएगी।
क्या होता है इनका रेंट?
दोस्तों इन गाड़ियों का रेंट आपको Rs. 350 से 400 हर दिन के हिसाब से देना पड़ेगा। वहां पर जाकर आप एजेंट से बात कर सकते हैं या फिर आप सीधे जाकर किसी शॉप से बात करके भी गाड़ी आसानी से ले सकते हैं।
गाड़ी लेने से पहले आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है?
सबसे पहले आपको गाड़ी की स्थिति और किलोमीटेर को देख लेना है। कोशिश ये करिएगा की गाड़ी कम चली हो और अच्छी स्थिति में हो। सबसे पहले आपको ध्यान रखना है की जो भी गाड़ी आप लें उसका पीला नंबर प्लेट हो। पीला प्लेट आपको बताता है की आपकी गाड़ी जो है की कॉमर्शियल है। और जैसे की आपको पता है की जो सफेद प्लेट होती है वो किसी की पर्सनल गाड़ी होती है। अगर आप सफेद प्लेट की गाड़ी लेके जाएंगे तो पुलिस वाले आपका काफी लंबा चौड़ा चालान कर देंगे। इसीलिए आप इस बात का ध्यान जरूर रखें की जो भी गाड़ी लें वो कॉमर्शियल गाड़ी लें।

चाहे वो कार हो बाइक हो स्कूटी हो पीली प्लेट वाली ही लेके जाएं। दोस्तों गाड़ी लेने से पहले आप एक बार गाड़ी का फोटो ओर एक वीडियो बना लें। और उसको एजेंट को Whatsapp कर दें या Mail कर दें। यह इसलिए की जब आप गाड़ी वापस करेंगे तो कोई कोई एजेंट आपसे गद्दारी कर लेते हैं। वो पुरानी Scratch को नया बताकर आपसे पेसे वसूलने की कोशिश करेंगे। इसलिए यह काम आप जरूर कर लें। आप गाड़ी की चारों साइड की मीटर की बॉडी की सब वीडियो बना लें ताकि आपके पास एक प्रूफ के तौर पर वह रह सके। अगर वह पैसे वसूलने की कोशिश करता है तो आप वह वीडियो या फोटो उसको दिखा सकते हैं।
गाड़ी लेने के लिए आपको क्या क्या देना होगा?
गाड़ी लेने से पहले एजेंट आपसे आपकी 1 आइडी मांगेगा लेकिन आप आइडी के तौर पर अपना ड्राइविंग लाइसेंस बिल्कुल मत दीजिएगा क्यूंकि इसकी जरूरत आपको ड्राइविंग के दौरान पड़ेगी। इसके अलावा आप अपना आधार कार्ड, पेन कार्ड या कोई दूसरी आइडी दे सकते हैं। दोस्तों अपने पास ड्राइविंग लाइसेंस असली ही रखिएगा क्यूंकि आप दूसरे शहर में जा रहे हैं अर्थात् गोवा में जा रहे हैं।
दोस्तों जो गाड़ी आप लें उसके अंदर हेलमेट जरूर होना चाहिए चाहे आप 50 किलोमीटर का सफर करें या 1 किलोमीटर का हेलमेट बहुत ही जरूरी है।
क्यूंकि गोवा में पुलिस कहीं पर भी किसी भी चौराहे पर खड़ी रहती हैं। अगर आपके पास वो हेलमेट नहीं देखेगी तो वह आपका चालान कर देगी। हेलमेट वही लीजिएगा की जो आपकी गाड़ी की डिग्गी में आ जाए ताकि आपको कोई परेशानी न हो इधर उधर ले जाने के लिए।
दुपहिया वाहन के लिए आपको Rs. 300, 350, 400 तक हर एजेंट आपसे अलग अलग प्राइस ले सकता है अगर आप बाइक लेते हैं तो आपको 500 से 600 रुपये तक देने होंगे। वहीं अगर आप KTM लेते हैं तो आपको 700 से 800 तक आपको हर दिनके हिसाब से देना होगा। अगर आप कार लेते हैं तो आपको 3000 तक मिलेगी और अगर थार लेते हैं तो आपको 3000 से 4000 तक हर दिनके हिसाब से देना होगा। और जो लास्ट बात है वह यह की आप तीन लोगों के साथ बाइक पर बिल्कुल भी सवारी नहीं करेंगे। कोई भी एजेंट आपको तेल डलवाके नहीं देगा वो आपको अपने से ही डालना होता है। चाहे वो बाइक हो स्कूटी हो या फिर कार हो तेल आपको ही डालना होता है।
क्या चीजें आपको गोवा के अंदर नहीं करनी हैं?
- कचरा नहीं फैलाना है।
- अनजान लोगों की फोटो नहीं लेनी है।
- छोटे कपड़े पहनने वालों को न घूरें।
- गोवा में टॉपलेस न घूमें।
- गोवा में आपको लोग लूट सकते हैं इसलिए आप उनसे बहस करने से बचें।
- खासतौर पर सही गाड़ी का चुनाव ही करें ताकि आपको बीच में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।